Sonebhadra: पीएम,सीएम के योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुँचाएगी सरकार :ब्लाक प्रमुख
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र व्यक्तियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ।
दिनेश पाण्डेय: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सोमवार को सदर ब्लाक अंतर्गत पंचायत पंचायत बिठगाव निस्फ में आयोजित हुआ हमारा संकल्प विकसित भारत पीएम योजना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें दर्जनों पत्रों को आवास शौचालय आयुष्मान कार्ड पत्र वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि पीएम और सीएम के योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचने को संकल्पित है सरकार वही श्री रावत ने बताया कि भारत को 20 47 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर संकल्पित है सरकार वही श्री रावत ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करें जनता गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने और भारत की एकता को सुधीर करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान होगा नागरिक होने का कर्तव्य आमजन निभाए जिस क्रम में हमारा संकल्प विकसित भारत मात्र एक उद्देश्य राष्ट्र के नाम को लेकर आज ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत 120 पात्र व्यक्तियों में प्रमाण पत्र वितरित किया गया वही जिनमें 57 पुरुष व महिला 63 पात्रों में पत्र वितरित किया गया ।