संग्रामपुर: गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को नशामुक्त अमेठी अभियान के तहत थाना संग्रामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 450 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा।पूरा मामला आज थाना संग्रामपुर प्रभारी के आदेश पर उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव व हमराही का0 विजय शंकर व दीपचंद्र ने चेकिंग के दौरान 450 गांजा के साथ अभियुक्त दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र रामसजीवन पाण्डेय ग्राम रानी पुर थाना संग्रामपुर को तिवारी पुरी नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया । धारा8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।