Sonebhadra: सपा को लोगो ने प्रदर्शन कर गड्ढा युवक्त सड़को के नाम पर करोड़ों का बताया घोटाला ।
दिनेश पाण्डेय: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जर्जर व गड्ढा युवक्त सड़को की दुर्व्यवस्था को लेकर रोड पर आम जनता के साथ प्रदर्शन किया जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि सोनभद्र में गड्ढ़ा मुक्ति के नाम पर करोड़ों का घोटाला शासन प्रशासन द्वारा किए गया जबकि सोनभद्र में अभी भी गड्ढा युक्त जर्जर सड़के है और आम जनता परेशान है प्रमोद यादव ने कहा कि जिलाधिकारी व जिला अस्पताल जाने वाली रोड अत्यंत जर्जर व गड्ढा युक्त है उसी रास्ते से शासन प्रशासन मंत्री,डीएम, एसपी व विधायक तमाम जनप्रतिनिधि आते जाते हैं लेकिन किसी को जन समस्याओं से मतलब नही होता है स्कूली बच्चे गिर कर चोटहिल होते है तमाम एक्सीडेंटल गड्डा युक्त सड़को से हो रहे हैं इसकी जिमेवार शासन प्रशासन के लोग है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार गड्ढा युक्त सड़को पर बताती हैं कि 46 हजार करोड़ रुपए गड्ढा युक्त सड़को के नाम पर खर्च किए गया लेकिन केवल धन का बंदर बाट गड्ढा युक्त सड़को के नाम पर शासन प्रशासन के लोग पैसा अपने जेब भरने का काम किए हैं प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनोज पांडे, मुन्ना कुशवाहा, अनिल विश्वकर्मा, गोपाल गुप्ता, नौसाद खान, आदि लोग मौजूद रहे।