मिलकः धान खरीद में हो रही धांधली को रोके प्रशासन, वरना करेंगे आन्दोलन – शंखधार

विधान केसरी समाचार

मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल तहसील मिलक पहुंचा लेकिन तहसील में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार नहीं मिल सके। तो उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात स्टेनो अंकुश यादव को ज्ञापन देकर उपजिलाधिकारी तक पहुंचाने के लिए कहा गया। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि उपजिलाधिकारी मिलक का सरकारी फोन रिसीव नहीं होता है न ही वह व्हाट्सएप चेक करना चाहती हैं। यह कदापि उचित नहीं है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील मिलक क्षेत्र में लगाए गए अधिकांश धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद में बहुत बड़ी मात्रा में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अधिकांश धान क्रय केन्द्रों पर माफियाओं का कब्जा है। तथा उनके द्वारा ही धान खरीद में फर्जीबाडा कराया जा रहा है तथा उनका सहयोग सहकारिता विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी कर रहे हैं।

अधिकांश धान क्रय केन्द्रों पर धान तौल होते हुए दिखाई नहीं देगा लेकिन शाम होते ही प्रति क्रय केन्द्र पर 600 कुंतल धान की खरीद पेपरों में दिखा दी जाती है और धान का उठान भी केवल पेपरों में ही कराया जा रहा है। जो कि पूर्णतया गलत है। इस प्रकार के फर्जीवाड़ा करके धान खरीद कराने में कुछ किसान भी लगे हुए हैं। क्योंकि उनके द्वारा जिस धान को बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है वास्तव में वह धान उनके द्वारा उगाया ही नहीं गया है कुछ ऐसे ही लोग फर्जीबाड़ा कराने में केन्द्र प्रभारियों व सहकारिता विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि तहसील मिलक क्षेत्र में आने वाले सभी धान क्रय केन्द्रों पर की जा रही धान खरीद की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा जिन किसानों व सहकारिता विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इनका सहयोग फर्जीबाड़ा कराने में किया जा रहा है उनके खिलाफ भी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। अन्यथा भारतीय किसान संघ द्वारा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी सभी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन ही होगी। इस अवसर पर ब्रह्मशंकर पाण्डेय, प्रेम बहादुर गंगवार, महेश गंगवार, रामबहादुर गंगवार, हुलासराय राठौर, दिनेश मौर्य, प्रेमपाल गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।