Sonebhadra: प्रथम बार कचहरी परिसर में हुआ श्री रामचरित मानस पाठ अखण्ड पाठ।
इसके पहले कभी भी कचहरी परिसर के अन्दर नहीं हुआ था अखण्ड रामचरित मानस पाठ (अखण्ड रामायण)।
सोनभद्र ब्यूरो: बार एसोसिएशन के तत्वावधान में,अध्यक्ष नरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में अखण्ड रामायण’रामचरित मानस पाठ का हवन, पुजन व भण्डारा के साथ हुआ समापन कचहरी परिसर राबर्ट्सगंज 04 दिसम्बर को दोपहर में अखण्ड रामचरितमानस पाठ का आयोजन सोनभद्र बार एसोसिएशन द्वारा किया गया जो 24 घंटे बाद 5 दिसम्बर को सामय् हवन,पुजन के बाद समापन हो गया है। तत्पश्चात सभी राम भक्त व अधिवक्तागण भण्डारा का प्रसाद ग्रहण किये। आयोजन सोनभद्र बार एसोसिएशन,सोनभद्र के अध्यक्ष नरेन्द्र पाठक एड. के नेतृत्व में किया गया था। सम्पूर्ण कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, अनिल द्विवेदी(गिरजाशंकर) एड. महामंत्री, आनंद मिश्रा एड.,कोषाध्यक्ष,मनोज मिश्रा एड. गीता गौर एड. आरती पाण्डेय एड.,प्रदीप पाण्डेय एड. रितेश मिश्रा एड. संजय पाण्डेय एड. एवं समस्त कार्यकारिणी तथा एस.डी.एम.सदर निखिल सिंह,विधायक सदर भुपेश चौबे,वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण प्रताप सिंह, पुनम सिंह, विनोद चौबे,पीयूष मिश्रा, राजबली चौबे, महेन्द्र शुक्ला, राकेश शरण मिश्रा, अनिल मिश्रा, उमेश मिश्रा,भोला यादव,भोला सिंह, रामचंद्र मिश्रा इत्यादि सैकड़ों लोग सामिल हुए.।