दुनियाभर में भौकाल मचा रही ‘एनिमल’, 500 करोड़ से बस रह गई इंचभर दूर

 

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का फीवर देश ही नहीं पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार अवतार को देखने के लिए लोग क्रेजी हो रहे हैं और इसी के साथ सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ को देखने के लिए खूब भीड़ उमड रही है. रिलीज के पांच दिन बाद भी फिल्म के तमाम शोज हाउसफुल जा रहे हैं जिसके चलते ‘एनिमल’ पर नोटो की बरसात हो रही है और ये अपने कैश रजिस्टर में हर दिन करोड़ों एड करती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के पांच दिनों में दुनिया भर में कितना कलेक्शन कर लिया है.

‘एनिमल’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फायर बन चुकी है और ये फिल्म बुलेट से भी तेज रफ्तार से कलेक्शन कर रही है. फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म अपनी कमाई भी बढाती जा रही है. रिलीज के पांच दिनों के भीतर ही ‘एनिमल’ अब 500 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है. फिल्म ट्रेड  एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने रणबीर कपूर की फिल्म के डे वाइज वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. जिसके मुताबिक

  • ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में पहले दिन 116 करोडड का कलेक्शन किया था
  •  दूसरे दिन ‘एनिमल’  की वर्ल्डवाइज कमाई 120 करोड़ रुपये रही.
  • तीसरे दिन ‘एनिमल’  ने दुनियाभर में 120 करोड़ कमाए
  • चौथे दिन ‘एनिमल’  की वर्ल्डवाइड कमाई 69 करोड़ रही
  • वहीं पांचवें दिन यानी मंगलवार को ‘एनिमल’  ने दुनियाभर में 56 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ वर्ल्डवाइड फिल्म की पांच दिनों की कुल कमाई अब 481 करोड़ रुपये हो गई है.