अमेठीः चार ग्राम सचिवो पर गिरी गाज, हुई कार्यवाही

विधान केसरी समाचार

अमेठी। बुधवार को विकास खंड संग्रामपुर में तैनात तीन ग्राम पंचायत सचिव पर कार्य की लापरवाही व उनके सरकारी दस्तावेज की अलमारी में तालाबंद कर कार्यवाही की गई। पूरा मामला जिले के विकास खंड संग्रामपुर में आज डी डी ओ तेजभान सिंह व जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त यादव ने विकास खंड संग्रामपुर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक पर तैनात तीन ग्राम सचिव अजीत सिंह, जीतेन्द्र बहादुर सिंह व मिथिलेश यादव जो अपने क्लस्टर में न जाकर यहां अलमारी में कागजात रखकर कार्य करने पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने तीनों सचिवों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की वहीं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे ग्राम सचिव प्रवीण त्रिपाठी पर एक दिन बेतन रोकने का आदेश दिया गया।

दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्राम सचिव , पंचायत सहायक व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में विकास कार्यों के तहत सामुदायिक शौचालय शौचालय चिन्हित करना, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, मनरेगा की धीमी गति,अमृत सरोवर आदि पर समीक्षा की गई।डी डी ओ ने स्वयं उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी अंकित की।इस बैठक में एक ग्राम सचिव प्रवीण त्रिपाठी पर अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यवाही की गई।जिला पंचायतीराज अधिकारी श्रीकान्त यादव ने बताया कि लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को बक्सा नहीं जाएगा।