संग्रामपुर: स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ठेंगहा निवासी मो0 सलमान पुत्र मो0 जमाल को आज सुबह लु9 बजे पतापुर पुलिस के पास 25ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी संग्रामपुर श्रीराम ने बताया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव का0 नरेंद्र कुमार,व का0 सचिन प्रजापति ने चेकिंग के दौरान आज सुबह नशामुक्त अमेठी अभियान चला कर अभियुक्त मो0सलमान को पतापुर नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। विधिक कार्रवाई करते हुए संग्रामपुर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजा।