अमेठीः बैंक सुरक्षा का लिया जायजा
विधान केसरी समाचार
अमेठी। गुरुवार को उपनिरीक्षक वेदब्रत शुक्ला ने बैंक आफ बड़ौदा शाखा संग्रामपुर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने तैनात सुरक्षा कर्मी से सीसीटीवी कैमरे व आने जाने वाले ग्रहको से पूंछताछ की।बैंक में आने वाले ग्रहको के पासबुक मांगकर देखा गया।