गौरीगंज: महाविद्यालय में अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रम

विधान केसरी समाचार

गौरीगंज/अमेठी। गौरीगंज में मटियारी मानव कल्याण संस्थान के तत्वावधान में श्रीमती पद्मा मटियारी महाविद्यालय, शिक्षा एवं शोध संस्थान गोगमऊ जामो जनपद अमेठी में डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस डॉक्टर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बड़े स्तर पर मनाया गया। इसमें महाविद्यालय के प्रबंधक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी पूर्व विधायक गौरीगंज, उप प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्रा, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती दिव्या पांडे, राम शुक्ला संस्थापक चंद्र भुवन इंटरमीडिएट कॉलेज शाहबाजपुर तथा हाई कोर्ट के एडवोकेट विद्यमान तिवारी उर्फ अनुराग तिवारी की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। प्रबंधक महोदय ने डॉक्टर साहब के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला। कार्यक्रम में लगभग 450-500 की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्रध्छात्राओं ने प्रति भाग लिया। सभी छात्र-छात्राओं के बीच विशेष रूप से मिष्ठान तथा फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।