गांधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी- दानिश अली
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा से निष्कासित किया गया है. वहीं महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने पर बसपा सांसद दानिश अली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बसपा सांसद दानिश अली ने कहा- “संसद तब अपमानित नहीं हुआ था क्या जब रमेश बिधूड़ी ने मुझे इतने अपमानजनक शब्द बोले थे लेकिन उनको कुछ भी नहीं होता लेकिन महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाती है. आज गाँधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी.”
वहीं महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर तमाम विपक्षी सांसद सांसद भवन के बाहर आए. बसपा सांसद दानिश अली गले में तख्ती लटकाए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैंने यह पोस्टर इसलिए लगाया है क्योंकि समिति ने अपनी सिफारिश में मेरा भी उल्लेख किया है क्योंकि मैं उन्हें(महुआ मोइत्रा) न्याय दिलाना चाहता हूं.
संसद से निष्कासित होने पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा कि “मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था जिस वजह से मुझे संसद की सदस्यता से बर्खास्त किया गया. एथिक्स कमिटी के सामने मेरे खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं था बस उनके पास केवल एक ही मुद्दा था की मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था.” इसके साथ ही उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली का जिक्र करते हुए कहा कि जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानित भाषा का प्रयोग करते हैं तो उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती लेकिन मेरे खिलाफ कार्यवाही होती है.