दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं, राष्ट्रपति मुर्मू 11 दिसंबर की शाम लखनऊ पहुंचेंगी और दो दिनों तक लखनऊ में रहेंगी. राष्ट्रपति 11 और 12 दिसंबर को लखनऊ में प्रवास करेंगी. राष्ट्रपति लखनऊ में डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आ रहीं हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति 12 तारीख को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. राष्ट्रपति लखनऊ प्रवास के दौरान राज भवन में रहेंगी और इस दौरान राज भवन में मिनी राष्ट्रपति कार्यलय बनेगा.

राष्ट्रपति दिल्ली से विशेष विमान से 11 दिसंबर को शाम 4:50 पर लखनऊ पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रपति का वीआईपी हैंगर में स्वागत होगा, उसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम स्थल जाएंगी. जहां वह शाम 5:25 से लेकर शाम के 7:00 बजे तक रहेंगी. डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के 27 साल पूरे होने पर कार्यक्रम हो रहा है. इसके बाद राष्ट्रपति राज भवन के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी. अगले दिन 12 तारीख को सुबह राष्ट्रपति राज भवन से 10:20 पर निकलेंगी और 10:40 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेगी. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर के लखनऊ पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बैठक की, इसके साथ ही लखनऊ कमिश्नरेट के सीपी एस बी शिरडकर ने भी अधिकारियों को बैठक कर व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया है. अमौसी एयरपोर्ट के साथ ही कार्यक्रम स्थलों और पूरे रास्ते की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं और निर्बाध ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित करने के लिए जरूरत वाली जगहों पर बैरिकेडिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं साफ सफाई और सड़कों की मरम्मत के साथ ही सौंदर्यीकरण और रंगरोगन का भी काम शहर में शुरू हो गया है.

राष्ट्रपति के लखनऊ प्रवास के दौरान राज भवन में मिनी राष्ट्रपति कार्यालय बनाया जाएगा. जिलाधिकारी ने इसके लिए इंटरनेट ब्रॉडबैंड, हॉटलाइन, टेलीफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और प्रिंटर समेत आदि व्यवस्थाएं राज भवन में करने का निर्देश दिया है.