मुरादाबाद: पुलिस लाईन सभागार में एसपी देहात ने प्रेसवार्ता कर किया चोरी की घटनाओं का खुलासा

  • मुरादाबाद के थाना भगतपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, भेजा जेल
  • शादी समारोह में वेटर बनकर समारोह में शिरकत करने वाले लोगों के माल पर हाथ साफ करते थे दोनों शातिर चोर अंदाज उर्फ अयान व वासिद उर्फ राशिद
  • आभूषणों समेत नगदी व घटना में प्रयुक्त की गयी अपाचे बाईक भी की गई बरामद

 

दीपक शर्मा/ विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। मुरादाबाद सिटी सहित देहात क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद पुलिस ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है, जिसके परिणामस्वरूप बीते दिनों ग्रामीण द्वारा थाना भगतपुर में दर्ज कराई गयी शिकायत के बाद एसपी देहात के निर्देश व सीओ ठाकुरद्वारा के कुशल पर्यवेक्षण में चोरी की घटनाओं का खुलासा कर शादी समारोह में वेटर बनकर शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन कर एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने घटना का खुलासा किया है। बता दें कि थाना भगतपुर के ग्राम दौलतपुरी बमनिया निवासी बाबू पुत्र स्व. मौहम्मद अली ने बीते 3 दिसंबर को थाना भगतपुर पहुंच तहरीर के माध्यम से घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी साथ ही कुछ समय पूर्व थाना भगतपुर के ग्राम चांदपुर निवासी इरफान अली पुत्र अमजद अली ने भी उसके साइबर कैफे से 65000 की नकदी कि शिकायत थाने में दर्ज कराई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चोरी के मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा एसपी देहात संदीप कुमार मीना के निर्देशन एवं सीओ ठाकुरद्वारा के कुशल पर्यवेक्षक में थाना भगतपुर पुलिस ने शादी समारोह में वेटर बनकर बेहद शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर अंदाज उर्फ अयान पुत्र अहसान निवासी ग्राम बसावनपुर आदमपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद तथा वासिद उर्फ राशिद निवासी ग्राम सिरसावा रोड़ पीपलसाना थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने पुलिस टीम की खुलेमन से प्रशंसा भी की।

पुलिस पूछताछ में क्या बोले दोनों शातिर चोर

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन दोनों ने ही 7 नवंबर 2023 को ग्राम चांदपुर स्थित साइबर कैफे से 65 हजार रुपए चुराए थे। उन्होंने बताया कि वह अपनी अपाचे बाईक से भागे थे कुछ दूर तक लोगों ने उनका पीछा भी किया था लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सके। बरामद किए गए जेवरात के संबंध में उन्होंने बताया कि करीब चार माह पूर्व दौलतपुरी बमनिया में रोड़ पर बने एक घर में रात को चोरी किए थे जिसमें से उन्होंने कुछ जेवरात चलते-फिरते किसी व्यक्ति को बेच दिए थे। उन्होंने बताया कि बचे जेवरों को वह बेचने जा रहे थे जिस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सचिन कुमार, उप निरीक्षक अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल रहे।