तिलोई: पुलिस ने नशा कारोबारियों पर कसा शिकंजा
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। जिले की थाना जायस व शिवरतनगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी छिपे फल फूल रहे नशे के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसते हुए कारोबार में लिप्त दो नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा में निरूद्ध कर सलाखों के अंदर भेजा है।थाना जायस पुलिस ने नशा कारोबारी एजाज पुत्र अनवर (30 वर्ष)निवासी जेर मस्जिद थाना जायस को क्षेत्र के पकरी रोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।तलासी के दौरान पुलिस टीम ने एजाज के कब्जे से 55 ग्राम स्मैक बरामद किया है।वहीं दूसरी तरफ थाना शिवरतनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अरमान पुत्र रहमत अली निवासी बहादुरगंज मजरे खारा थाना शिवरतनगंज अमेठी को क्षेत्र के गांव मठ पुलिया के पास से गिरफ्तार है।अरमान के कब्जे से पुलिस की टीम ने 28 ग्राम स्मैक बरामद किया है।