Sonebhadra: 15 लाख की लगज्जरी कार में 50 किलो गाँजा बरामद 5 अभ्युक्त गिरफ्तार।

बिहार से गांजा खरीदकर अपने वाहन से लखनऊ बेचने हेतु ले जा रहे थे मिलता है अच्छा मुनाफा।

दिनेश पाण्डेय: । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा रात्रि सेहुआ मोड़ नई बाजार रॉबर्ट्सगंज से 05 अभियुक्त को एक कार से 50 किलो गांजा (अनुमानित कीमत मय कार 15 लाख रुपये) व 05 मोबाइल तथा 11500/- रुपये नगद बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-713/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग बिहार से गांजा खरीदकर अपने वाहन से लखनऊ बेचने हेतु ले जा रहे थे। लखनऊ में थोड़े – थोड़े मात्रा में बेच देते है। उक्त गांजा के बिक्री से जो लाभ होता है हम सभी मिलकर आपस में बाट लेते है। हम सभी लोगों का इसी से जीवकोपार्जन होता है। इससे पूर्व भी बिहार से गांजा खरीदकर ऊंचे दामो में ले जाकर अन्य जगहों में बेच चुके हैं।

1-पीयूष गुप्ता पुत्र स्व0 सरनी लाल गुप्ता निवासी कल्यानपुर सीमांत नगर थाना गुड़म्बा जनपद लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष।2-राहुल दीक्षित पुत्र स्व0 अनिल दीक्षित निवासी वाडी थाना सिघौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 37 वर्ष। 3-शिवा माली पुत्र स्व0 छांगुर माली निवासी मंगारी बाजार थाना फुलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष। 4- देव चन्द्र यादव पुत्र श्री जगदीश यादव निवासी वेदहा थाना सैयद राजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष। 5- दशरथ राम पुत्र राज कुमार राम निवासी डुमर कोल थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष।