Sonebhadra: रावर्ट्सगंज कोतवाली के सामने बेंडिंग की दुकान पर एक बार फिर से हेरोइन बाज चोरी करते पकड़ा गया।
स्थानी लोगो ने पकड़कर कोतवाली भेजा।
सोनभद्र ब्यूरो: पीड़ित ने बताया कि लगभग दस बार चोरी होते हो गया लेकिन आज तक हमारे सामान का पता नही चल पाया है आज सोमवार को भी चोरी करते हुए पकड़ा गया है जिसमे नाम बताया बताया कि बलवंत पुत्र राजेश पता अज्ञात रहा है। दुकान पर चोरी कइयों बार हो चुकी है इसकी घटना प्रार्थी गोपाल पुत्र देवी प्रसाद विश्वकर्मा ग्राम बीजपई थाना रावटसगंज सोनभद्र का निवासी है कोतवाली के सामने बेल्डिंग का दुकान है ।जिसमे लोहे का चादर व कुछ लोहे का सामान गायब था दुकान तोड़फोड़ कर रहा था। और कहने लगा कि हम चोरी करते हैं हम नशा किये हैं जो करना है करो। 30 किलो के करीब सामान गायब हो गया है जिसकी सूचना हमने कोतवाली में दिया हैं।