Sonebhadra: सदर तहसील के एक लेखपाल का चेम्बर पर घुस लेने का वीडियो वायरल।

सोनभद्र ब्यूरो:

पूर्व में लेखपाल थुभिया कला में था तैनात वही का है मामला।

पीड़ित के पिता जी के द्वारा लेखपाल किये थे माग।

उसके बाद लेखपाल उस जगह से ट्रांसफर करा लिया।

पीड़ित के पिता जी का कुछ दिन पहले हार्ट अटैक से मौत हो गयी

वही इसकी जानकारी एसडीएम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला सज्ञान में है जांच की जा रही हैं  वीडियो मिला है हमे ।

वही लेखपाल से भी जानकारी लिया गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि ऐसा कोई मामला नही है ।

तीन से चार महीने पहले का है पूरा मामला सोसल मीडिया पर हो रहा है वायरल।

पीड़ित पक्ष लगातार अपना दिया हुआ पैसा मागता रहा लेकिन साहब दिए नही ना तो काम किये।