Sonebhadra: बुधवार को विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के तत्वावधान में पर्यावरणीय विज्ञान के बैनर तले विज्ञान मेला का आयोजन।
दिनेश पाण्डेय: डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में किया गया। उक्त विज्ञान मेला का आयोजन डॉ.एम.सी.सक्सेना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के निदेशक डॉ सुनील रावत एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक डॉ. सी.शेखर के देख-रेख में संपन्न हुआ।
विज्ञान मेला में उक्त कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आटोमेटिक क्लीनर, आटोमेटेड स्वायल ह्यूमिडिटी मेंटेनर, सेंसर आधारित रोड लाइट, हीमोडेलिसिस, पवन ऊर्जा आधारित प्रोजेक्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आटोमेटेड हैंड ग्लव्स, च्यवनप्रास, पेट्रोलियम जेली, वायरलेस कार चार्जिंग, हैंडवास व कंजेसिव हर्ट आदि विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया। बच्चों ने नवाचार के विषय में जानकारी देते हुए सभी मॉडलों की व्याख्या द्वारा उपस्थित डीएवी के छात्र छात्राओं को मॉडलों के बारे में समझाया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ अंकुर भाटिया जी ने सभी विज्ञान मॉडलों की सराहना की। इस अवसर पर एम एससीईटी लखनऊ की डॉ तनुजा सिंह प्रधान निरीक्षिका, मनीषा शेखर, डॉ नम्रता, शिवहरि तिवारी, गुरप्रीत सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।