Sonebhadra: विधायक रामदुलार गोड को MP/MLA न्यायालय द्वारा सजा सुनाने के बाद विधायक पुत्र की गुंडई पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी।

पीड़ित पक्ष ने सीएम को पत्र देकर लगाया न्याय की गुहार दोनो एकही गाँव के है।

सोनभद्र ब्यूरो: पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की लगाया गुहार।रामसेवक पुत्र बन्धु निवासी ग्राम-रासपहरी, थाना-म्योरपुर, जिला-सोनभद्र का निवासी हैं। न्यायालय MP/MLA विशेष न्यायाधीश / प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सोनभद्र में विशेष पत्र परीक्षण सं0-35 सन्-राज्य बनाम् रामदुलार गोड़ मे प्रार्थी वादी है। इस मुकदमें का अभियुक्त रामदुलार गोड़ वादी की बहन पीड़िता नाबालिक के साथ बलात्कार किया था, जिसमे न्यायालय से उसे दोष सिद्ध कर दिया गया है, सजा के बिन्दु पर 15 दिसम्बर को फैसला सुनाना शेष है। रामदुलार गोड़ वर्तमान समय भाजपा से दुद्धी विधान सभा क्षेत्र का विधायक है। न्यायालय से दोष सिद्ध होने के बाद विधायक रामदुलार गोड़ को जेल भेज दिया गया है। गाँव मे ही रामदुलार का घर है। रामदुलार का लड़का सौरभ गोड़ दिनांक-13.12.2023 को गाँव मे धमकी दे रहा है कि प्रार्थी की हत्या करवा देगा और घर को उजाड़ व जलाकर गाँव से भगा देगा। प्रार्थी को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियों दे रहा है। पीडित का पूरा परिवार दहशत में है कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।