Sonebhadra: पड़ोसी युवक ने किराए पर रह रही विवाहिता के ऊपर पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार हालत गंभीर।
घायल महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल किया गया रेफर।
बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन का कार्य करता है आरोपी युवक।
कुल्हाड़ी से विवाहिता के सर एवं शरीर पर प्रहार कर किया खून से लहू लहान।।
आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना।
लोगों द्वारा निजी वाहन से अस्पताल में कराया गया भर्ती।
घायल महिला रेखा देवी अपनी तीन वर्षीय बच्ची एवं पति के साथ किराए पर रहती है।
इस घटना से पूर्व भी युवक ने महिला से किया था विवाद लोगों ने बताया।
सोनभद्र जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र का मामला