महोबा: खनिज न्यास मिनरल फंड से मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जिला अधिवक्ता समिति ने सीएम को सम्बोधित तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

विधान केसरी समाचार

महोबा। सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसील दार सदर महोबा को सौंपा गया।जिसमें आर्थिक रूप से बेहद कमजोरी जिले महोबा में खनिज न्यासध्मिनरल फंड से सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण सुरु कराए जाने की मांग की गई।जिले के अधिवक्ता पूर्व से लगातार 2017 से ज्ञापन के माध्यम से मांग कर रहें है।आज दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं द्वारा जिला अधिवक्ता समिति महोबा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षित कराया है कि वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कालेज सरकार की घोषणा भी ही सरकार की मूल मंशा भी है।

(हमारा महोबा जनपद हमीरपुर लोकसभा सीट( 47 )में आता है हमीरपुर और महोबा दोनो जनपदों एक भी मेडिकल कॉलेज नही है))दोनो जनपद खनिज बाहुल्य जिले है बहुत बड़ा राजस्व सरकार को दोनो जनपदों से जाता है।महोबा जनपद सबसे कमजोर रोजगार विहीन जनपद है स्व रोजगार के आभाव में पलायन से कोई गांव अछूता नहीं है।रिफर के बाद बाहर ईलाज कराने की आर्थिक हैसियत वाले यहां सीमित लोग है।जिसको देखते हुए डिस्ट्रिक मिनरल फंड का उपयोग मेडिकल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में खर्च की सहमति दिनांक 4ध्5 सितंबर 2020 को महोबा 230 से सदर विधायक के अनुरोध पर आप द्वारा खनिज न्यास से महोबा और हमीरपुर मेडिकल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने ट्रामासेंटर बिल्डिंग निर्माण करते हुए उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने की सहमति प्रदान करते हुए निर्देश जारी किए थे।लेकिन किन्ही कारणों से उसका अनुपालन नही हो पाया।
इसके बाद फिर 28 जून 2023 को महोबा में टळथ् के अंतर्गत पीपीपी माडल पर महोबा मेडिकल कॉलेज निर्माण की अनुमति केबिनेट द्वारा प्रदान करते हुए टेंडर जारी हुए ।लेकिन महोबा के जनता के बीच गरीबी को देखते हुए पीपीपी माडल मेडिकल कॉलेज में निवेशकों द्वारा रुचि न लेने के कारण कई बार टेंडर निरस्त हुए।

जिला अधिवक्ता समिति महोबा द्वारा सादर अनुरोध किया है कि महोबा क्षेत्र की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए पी पी पी माडल की जगह खनिज न्यास से सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें आपकी महती कृपा होगी। इस दौरान एड प्रमोद सक्सेना,अरुण अरजरिया(महामंत्री) इरेन्द बाबू अनुरागी (अध्यक्ष) भारत विशाल शुक्ल पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर स्वर्णकार एड पूर्व महामंत्री शिवपाल सिंह जी सज्जन प्रसाद द्विवेदी बृजेंद्र राठौर धर्मेंद्र चैरसिया संजय वर्मा प्रदीप यादव प्रेमपाल यादव आशीष विश्वकर्मा सुभाष सैनी महेंद्र वर्मा किसान नेता गुलाब राजपूत मनोज कुशवाहा सतीश अवस्थी धीरेंद्र सिंह आदि अधिवक्ता समिति महोबा के साथी उपस्थित रहे।