Sonebhadra: धान लोड करके आ रहे पुसौली में टैक्टर पलटने से दो की मौत।
ब्रेकिंग सोनभद्र
सहिजन कला के निवासी थे मृतक
अमन पुत्र सुनील उर्म 17 वर्ष निवासी सहिजन कला
आशीष पुत्र मुन्नू उर्म 20 वर्ष निवासी सहिजन कला
दोनो शव को पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी रखवाया गया हैं।
घटना स्थल पहुचे चौकी इंचाज लोढ़ी अग्रिम कार्यवाई में जुटे।
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुसौली का मामला।