Sonebhadra: युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देरहि हैं और उन्ही के विधायक बेटियों का इज्जत लूट रहें है।

एमपी-एमएलए न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करता हु।

सोनभद्र ब्यूरो: भारतीय जनता पार्टी से दुद्धी विधानसभा के विधायक राम दुलार गोंड को नाबालिक से बलात्कार मामले में 25 वर्ष की सश्रम कारावास व 10 लाख रुपए पीड़ता को पुनर्वास को देने का जुर्माना भी लगाया है।।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट धीरज पांडेय ने कहा कि सोनभद्र के एमपी-एमएलए न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया जो कि अब तक सोनभद्र के किसी न्यायालय से इतनी लंबे अवधि का सजा नहीं सुनाया गया था हम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से इस फैसले का स्वागत करते हैं ऐसे फैसलों से आम जनमानस में न्याय पालिका के प्रति और विश्वास बढ़ेगा वही रसूखदार सत्ता के बल पर अपराध कर के अपराध छुपाने की कोसिस करने वाले को एक तगड़ा झटका है जहां एक ओर भाजपा सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते है परंतु उनके ही विधायक बेटियों का इज्जत लूट रहें है दौरान मुकदमा भारतीय जनता पार्टी ने राम दुलारे को टिकट दिया और वो मोदी योगी के नाम पर विधायकी जीत गए परंतु न्याय पालिका ने जो सजा सुनाई है उससे उनकी विधायकी जाना तय है पर देखना यह की क्या राहुल गांधी जी की तरह जैसे तुरंत सजा के बाद उनकी सांसदी बर्खास्त कर दी गयी थी तो नाबालिक से बलात्कार मामले जैसे गम्भीर अपराध और सजा तय होने के बाद क्या भाजपा के वर्तमान विधायक रामदुलार की भी विधायकी तत्काल जाती है या सत्ता पक्ष उनका बचाव की मुद्रा में जनता की नज़र में और किरकिरी कराना चाहती है यह देखने वाली बात है लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले से जनता में खुशी है और विधायक रामदुलार गोंड की तत्काल विधायकी समाप्त कर दुद्धी विधान सभा मे उप चुनाव कराया जाए।