महोबा: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का सदर विधायक एवं डीएम ने द्वीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

विधान केसरी समाचार

महोबा। मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन, लखनऊ के पत्र सं0 1ध्440447/30-3 ध् 2023 दिनांक 05.12. 2023 द्वारा वर्ष 2023-24 में सड़क सुरक्षा पखवाडा दिनांक 15.12.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक मनाया जा रहा है। उक्त सड़क सुरक्षा पखवाडा का आयोजन समारोह परिवहन विभाग, महोबा द्वारा दिनांक 15.12. 2023 को पूर्वान्ह 11रू00 बजे स्थान- ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, में सदर विधायक राकेश कुमार गोस्वामी नें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मृदुल चैधरी की उपस्तिथि में दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया, जिसमें डा० विजय कुमार, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) कानपुर सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक, स्कूल के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य, सुनील दत्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासनध्प्रवर्तन), राजेन्द्र कुमार सोनी बस यूनियन के अध्यक्ष श्री अल्ताफ हुसैन ट्रक यूनियन के अध्यक्ष, व्यापार मण्डल अध्यक्ष, शिव कुमार गोस्वामी समाज सेवी पत्रकार बन्धु एवं नगर के गणमान्य नागरिक तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं छात्र ध् छात्राओं समारोह में प्रतिभाग किया।

सदर विधायक, जिलाधिकारी , उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) कानपुर द्वारा सडक सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। विचारोपरान्त वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटवेल्ट का प्रयोग करना, ओवर स्पीड से वाहन न चलाना एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने सम्बन्धी जानकारियाँ दी गयी।

विभिन्न अधिकारियों, समाज सेविओं द्वारा सडक सुरक्षा के जागरूकता के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुये सडक सुरक्षा के नियमो का अनुपालन करने हेतु मार्ग दर्शन प्रस्तुत किये इसके अतिरिक्त स्कूल के छात्र ध् छात्राओं स्वागत गीत, नृत्य एवं लघु नाटको के माध्यम से सडक सुरक्षा से सम्बन्धित प्रस्तुतियाँ दी गयी कार्यक्रम समाप्तोपरान्त सदर विधायक, जिलाधिकारी, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) कानपुर तथा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर प्रचार हेतु रवाना किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पी पुरवार एवं श्रीमती अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया।