महोबाः सीएम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़ों ने साथ जीने मरने की खाई कसम
विधान केसरी समाचार
पनवाड़ी/ महोबा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार के रोज विकास खंड के परिसर मे ब्लॉक प्रमुख अंजना श्री प्रकाश अनुरागी और खण्ड विकास अधिकारी संतराम के नेतृत्व में 15 जोड़ो के विवाह संपन्न हुए। बता दें विवाह उत्सव में अंशिका संग घनश्याम किलहौवा, नीलम संग पुष्पेंद्र खैराकला छतरपुर, सावित्री रैकवार संग गंगादीन पठा मऊरानीपुर, आरती संग अभिषेक भेडी डांडा हमीरपुर, राजकुमारी संग अजय कुमार जखेड़ी हमीरपुर, पूजा संग अवधेश बम्होरी कुर्मिन, नाजिया परवीन संग मो. समीर अंसारी मकनियापुरा महोबा, ज्योती संग मुकेश अहिरवार भदर्रा टीकमगढ़, पिंकी संग हेमेंद्र कुमार इटौरा राठ, प्रेमसी संग अमित कुमार अहिरवार रामपुर बलरामपुर छतरपुर, रोशनी संग अरुण कुमार चरखारी, प्रयंका संग शिवम सिंह झांसी, समीक्षा संग हरगोविंद कैथोरा महोबा, रानी संग रामप्रकाश गरोठा, मानवाती संग भोला बौखार, जूली संग दिलीप कुमार सिलालपुरा 16 जोड़ो के रजिस्ट्रेशन किए गए थे। जिसमे किसी कार्यवश एक मुस्लिम जोड़ा अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाया। जिस कारण 15 जोड़ों के विवाह संपन्न हो सके। वहीं शासन द्वारा दिया जाने वाला दहेज एवम 35 हजार रुपया खाते में आना बताया गया है। सभी वर बधुओं को कन्या पक्ष एवम प्रशासन के नुमाइंदों द्वारा भाव भीन विदा किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर डीबी दुबे,मंडल अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, महामंत्री डॉ मंगल सिंह महान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी, ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी, अलीपुरा प्रधान प्रतिनिधि बबलू रावत, भाजपा नेता नीरज दुबे, श्रीप्रकाश मिश्रा घुटई ग्राम प्रधान मनोज, कोहनियां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत आदि मौजूद रहे।
बिना पिता की बधु का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने लिया कन्या दान
आज विकास खण्ड में हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में घुटई निवासी सावित्री रैकवार का विवाह गंगादीन पठा मऊरानीपुर के साथ संपन्न हुआ। सावित्री के पिता का स्वर्गवास हो जाने से सावित्री के सर से पिता का साया उठ गया था। जिसको देखते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी ने सावित्री का कन्यादान ले सावित्री को पिता की कमी महसूस ना होने दी। ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी, बीडीओ संतराम, एडीओ पंचायत कमलेश वर्मा, सचिव गणेश शंकर, ब्यूरो चीफ एम.अकील, पत्रकार महेश नायक, मु. रिजवान, राकेश दीक्षित, वकील कुरैशी, हरि सिंह वर्मा, श्याम जी, सलमान आदि ने वर और बधू को आशीर्वाद दे नम आंखों से विदा किया।