Sonebhadra: ठंड में परिषदीय विद्यालय के बच्चे स्कूल जाने को हैं मजबूर नही कराया गया उपलब्ध स्वेटर।
सपाइयों ने प्रदेश की,भाजपा,सरकार के विरोध मे बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन ।
दिनेश पाण्डेय: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मांग किया गया कि ठंड में बिना स्वेटर के स्कूल जा रहे 76328 बच्चो को तत्काल स्वेटर वितरित किए जाए व परिजन के खाते में पैसा भेजा जाए सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि जिले के परिषदीय स्कूल में लागू डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना बेपटरी हो गई है जिसके कारण बच्चो के अभिभावकों के खातों में न पहुंच पाने का खामियाजा 76 हजार से अधिक बच्चे ठंड में बिना ड्रेस व स्वेटर के पढ़ने जा रहे है प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल कागजों पर चल रही है धरातल पर कुछ भी नही दिख रहा है। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि स्कूलो में बच्चो को मिलने वाली ड्रेस, स्वेटर, मोजा, जूता की गुणवत्ता में भी धांधली है सोनभद्र के सांसद, विधायक बड़े बड़े बाते करते हैं लेकिन जनता की समस्याओं पर आंख बन्द कर बैठ गए हैं ।
इस मौके पर मुख्य रूप से जेपी भारती, मुन्ना कुशवाहा, लल्लू भारती, सुभाष यादव, सुजीत, गुलाब पटेल, जुनैद अंसारी रहे।