अमेठीःआज गौरीगंज पहुचेगे उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिर्मठ (जोशी मठ, उत्तराखंड) स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 आज गौरीगंज आएंगे और यहां धर्मसभा करेंगे। 19 दिसंबर को गौरीगंज जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। पूज्य शंकराचार्य भगवान का रात्रि प्रवास जामों रोड स्थित राकेश ट्रेडर्स पर होगा।
स्वामीश्री 19 दिसंबर को धर्मसभा को संबोधित करेंगे। चरण पादुका पूजन भी होगा। आयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि शंकराचार्य भगवान के स्वागत से लेकर, उनकी विदाई तक के कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए गौरीगंज तैयार है, सभा स्थल और आवास को दुल्हन की तरह से सजाया गया है। विभिन्न व्यवस्थाओं में दर्जनों स्वयंसेवक दिन रात एक किए हुए हैं। और आसपास के गांव के लोगों की सहायता ली गई हैं।
आयोजक राकेश तिवारी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया को बताया कि पूज्य शंकराचार्य का एक दिवसीय कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। 19 दिसंबर दोपहर 1ः30 बजे तक आगमन होगा और 20 दिसंबर को प्रातः प्रस्थान होगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना है। शंकराचार्य के आगमन से क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास है। उक्त सभी कार्यक्रम जामों रोड स्थित राकेश ट्रेडर्स पर ही विधिवत् संपन्न कराए जाएंगे। 19 दिसंबर को शंकराचार्य दोपहर 1.30 बजे गौरीगंज पहुंचेंगे। उनके आगमन के बाद पादुका पूजन होगा एवं उसके बाद और सभी श्रद्धालु दिव्य पादुका का दर्शन कर सकेंगे फिर धर्मसभा होगी। जिसमें देश के कोने-कोने से आए हुए पूज्य संतों का दर्शन होगा। सभा में धर्म ज्ञान और उपदेश से भक्त जनों को तृप्त करेंगे और धर्म की गहन शिक्षाओं को साझा करते हुए उनके आध्यात्मिक और दार्शनिक पहलुओं पर चर्चा करेंगे। राकेश तिवारी ने कहा कि पूज्य शंकराचार्य भगवान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के आगमन से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
राकेश तिवारी ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे सुल्तानपुर रोड पर स्थित गौरीगंज नगर पालिका परिषद् की सीमा से पूज्य शंकराचार्य भगवान की अगवानी और स्वागत सनातन धर्म के श्रद्धालुओं द्वारा होगा। वाहनों के काफिले के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल तक गाजे बाजे के साथ लेकर आएंगे। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, उसके लिए वॉलिंटियर्स और पुलिस प्रशासन की मदद लेंगे। आयोजक ने बताया कि आयोजन को अति भव्य बनाने के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है,कार्यक्रम में सुरक्षा- व्यवस्था चाक-चैबंद रहे इसके लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर एक पत्र भी सौंपा गया है।