महोबा: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर ग्रामीणों से किया संवाद, सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं के लिए किया जागरूक

विधान केसरी समाचार

पनवाड़ी/महोबा। विकास खण्ड के ग्राम रिवई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार द्धारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर पात्र ग्रामीणों के आवेदन कराए गए। लाभार्थियों को योजनाओं के सहमति पत्र प्रमाण पत्र सौंपते हुए संकल्प के साथ सभी योजनाओें का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।

बता दें कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवम योजनाओं से वंचितों तक लाभ पहुंचाने के उददेश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाले जाने के पार्टी निर्देश के क्रम में आज विकास खंड पनवाड़ी की ग्राम पंचायत रिवई के सचिवालय में संकल्प यात्रा के तहत कैंप लगाकर सरकार द्धारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी सहित भाजपा पदाधिकारियों ने संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण शौचालय योजना, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत योजना, निःशुल्क राशन, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री स्वामित्व संपत्ति कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ आदि की जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुआ कहा कि जो पात्र लाभार्थियों योजनाओं से वंचित रह गए हैं। जिनको अभी तक योजनाओ का लाभ नहीं मिला है। उनके आवेदन लेते हुए शीघ्र ही योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है! इस मोके पर इं श्रीप्रकाश अनुरागी, बीडीओ संतराम, एडीओ कमलेश अनुरागी, ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, सचिव अलोक दुवेदी, राहुल पाठक, भाजपा महामंत्री डॉ मंगल सिंह महान, चेयर मैन भूमि विकास बैंक विंद्रावन पस्तोर, वीरेंद्र तिवारी, प्रदीप मिश्रा, रामरतन राजपूत, रविन्द्र मिश्रा उपेंद्र दुबे आदि पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।