अमेठीः एक जनवरी से होगा बलभद्रपुर मेले का आयोजन
विधान केसरी समाचार
अमेठी। आगामी एक जनवरी से जामो के बलभद्रपुर स्थित मां काली मंदिर परिसर में पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तमाम प्रदेश स्तरीय खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसको लेकर आयोजक द्वारा तैयारी शुरू किया गया है। जामो ब्लाक के बलभद्रपुर गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर में आयोजक लल्लन मिश्रा द्वारा एक से पांच जनवरी तक प्रत्येक वर्ष की तरह मेले का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजित होंगे विविध प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता
मेले के पहले दिन दंगल,जादू व नौटंकी, दूसरे दिन महिला पुरूष दौड़ प्रतियोगिता, प्रदेश स्तरीय कबड्डी,तीतरपाली,मुर्गा की लड़ाई। तीसरे दिन प्रदेश स्तरीय महिला पुरूष कबड्डी, बुलबुल,भेंड़ की लड़ाई, रस्साकसी व इक्का दौड़। चैथे दिन महिला पुरूष कबड्डी एवं पांचवे व अंतिम दिन प्रदेश स्तरीय महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगा। मेला आयोजक लल्लन मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम नौटंकी आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि मेले में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। मेला आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू की गई है।