Sonebhadra: निजी होटल में वी०पी०डी०/ए०एफ०पी० सर्विलेन्स कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न।
दिनेश पाण्डेय: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अश्वनी कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० प्रेमनाथ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० गिरधारी लाल, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० डा० दीपक बाबू, आई०एम०ए० अध्यक्ष डा० एच०पी० सिंह, समस्त सामु०/प्रा० / नया प्रा०स्वा० केन्द्र के अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा चिकित्सक उपस्थित थे।
कार्यशाला में वैक्सीन से रोके जाने वाले बीमरियों के बारे में संवेदीकरण किया गया। उपरोक्त बीमारी को पहचान कर सूचीबद्ध कर जनपद स्तर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय एवं डब्ल्यू०एच०ओ० यूनिट को समय से सूचित कराना जिससे सम्बन्धित की प्रयोगशाला में जाँच कराकर उक्त बीमारी को समय रहते टीकाकृत कर रोका जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में समस्त चिकित्सको को निर्देशित किया गया कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।