महोबा: डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी से सम्बंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक
विधान केसरी समाचार
महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चैधरी की अध्यक्षता में गुरुवार के रोज कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। नवगठित जिला स्तरीय सोशल रिस्पांसिबिलिटी समिति की प्रथम बैठक में समस्त सदस्यों का परिचय प्राप्त करते हुए बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई। जिलाधिकारी द्वारा समिति के समस्त सदस्यों को सी.एस.आर. के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा उनके सुझाव भी प्राप्त करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में जनपद की नगर पंचायत कुलपहाड़ के अंतर्गत आने वाले 16 विद्यालयों के निर्माण, पुनर्निर्माण तथा स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गई। उक्त कार्यों हेतु पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा कार्य करने हेतु सी.एस.आर. के तहत फंड देने की सहमति व्यक्त की गई है, जिस पर समिति द्वारा विचार करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि उक्त विद्यालयों के निर्माण में कायाकल्प के 19 बिंदुओं का ध्यान रखते हुए कार्य कराए जाएं। साथ ही संबंधित बैठक का आयोजन प्रति 2 माह में कराने के भी निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, चित्रसेन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज सहित उद्यमी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्तिथ रहे।