मऊ: राजकीय नलकूप का कुलाबा खराब होने से किसानी प्रभावित

विधान केसरी समाचार

फतहपुर मंडाव/मऊ। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिघरा में स्थित राजकीय नलकूप की पाइप लाइन एवं कुलाबा महीनो से खराब होने के कारण किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानो के अनुसार कई बार शिकायत के बावजूद नलकूप की पाइप लाइन एवं कुलाबा का मरम्मत विभागीय लोगों द्वारा नहीं कराया गया। किसानो ने नलकूप की शीघ्र ,मरम्मत की मांग की है। मरम्मत न होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।

किसानों ने बताया कि पाइप लाइन और कुलाबा एक माह से क्षतिग्रस्त होने के कारण नलकूप नहीं चल रहा है, जिससे खेत की भराई बाधित हुई थी। जैसे तैसे खेत की भराई करके बुवाई की गई लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसान इन्द्रजीत सिंह, रामायन मौर्य, बालमुकुंद, घलि राम मौर्य, रजिन्द्र मौर्य, उमेश मौर्य आदि ने कहा कि नलकूप विभाग समय से नहीं चेता तो तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के जेई अभिमन्यु सिंह ने कहा कि किसानों की शिकायत मिली है। शीघ्र ही मरम्मत कराकर नलकूप चालू करा दिया जायेगा।