मऊ: तेरे मेरे के भाव से ग्रसित है मनुष्य- भार्गव मुनीश महाराज
विधान केसरी समाचार
फतेहपुर मंडाव/मऊ। स्थानीय क्षेत्र के दुबारी स्थित काली चैरा मंदिर में चल रहे रामकथा के सातवें दिन सुप्रसिद्ध कथावाचक भार्गव मुनीश महाराज ने राम कथा के दौरान श्रोताओं को भक्ति रस का पान कराया। प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया।
सातवें दिन श्रोताओं को राम कथा सुनाते हुए व्यास भार्गव मुनीश जी महाराज ने कहा कि माया के वश में होकर मनुष्य नित्य प्रतिक्षण काल के समीप पहुंच रहा है, फिर भी यह तेरा है, यह मेरा है के भाव से मुक्त नहीं हो रहा। श्रीराम कथा के सातवें दिन शिव प्रकाश उपाध्याय उर्फ सुब्बी बाबा, भानु प्रकाश पाण्डेय प्रांत अध्यक्ष गौरक्षा विश्व हिंदू परिषद, दुर्गाशीष पाण्डेय, प्रभात उपाध्याय ,अतुल पाण्डेय, पवन पाण्डेय, राजा पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, शैलेश मौर्या प्रधान आदि ने भार्गव मुनीश महाराज को सम्मानित किया। श्रीराम कथा के आयोजक मंडल के दीपक गुप्त, विमलेश, किशन, हेमचंद्र पाल आदि रहे।