शीशगढ़ः मेहनत और सच्ची लगन से इन्शान को बुलन्दी हाशिल होती है- हाजी गुड्डू
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। मेहनत और सच्ची लगन से इन्शान को बुलन्दी हाशिल होती है,साथ ही अगर छात्र इस लगन से पढ़ाई करे तो उसके लिए कोई भी ऊंची से ऊंची ऊंचाई पर चढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। कस्बे में स्थित ऑक्सफोर्ड एकेडमी में हुए वार्षिकोत्सव प्रोग्राम के मुख्य अतिथि रहे चेयरमैन पति हाजी गुड्डू ने यह विचार व्यक्त किए।इससे पहले हाजी गुड्डू को सील्ड भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। हाजी गुड्डू ने कहा कि इस प्रोग्राम में जितनी भी महिलाएं पुरूष शामिल हुए हैं वह इससे सबक लें और अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं। उधर आयोजन के दौरान छात्र छात्राओं ने भक्ति गीत,व राष्ट्रीय गीत तथा तरह तरह के नाटकों का आयोजन कर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही तालियों की गूंज से वाह वाही बटोरी।
छोटी छोटी बच्चियों के द्वारा, बेटी बेटों से कम नहीं होती हैं, वह भी पड़कर किसी ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं,का नाटक प्रस्तुत कर बेटियों का मान बढ़ाया।उधर प्रोग्राम में पहुंचे शास्त्री अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद इमरान ने सभी से अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने की अपील की। उधर छात्रों के द्वारा ,पर्दा है पर्दा,की कब्बाली प्रस्तुत की गई। जिसे सुन दर्शक झूम उठे और तालियों से पूरा हॉल गूंज उठा। नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर उससे खुश होकर इनामात देकर नबाजा। जिसके बाद प्रोग्राम में भाग लेने बाले सभी छात्र छात्राओं को प्रबंधक मिककी सर के द्वारा मॉडल देकर उन्हें सम्मानित कर सभी का होंशला अफजाई किया।इस अवसर पर रजी अहमद,वसी उर्रहमान, मोहम्मद तारिक,इस्तिखार अहमद आदि मौजूद रहे।