जायस: चकमार्ग पर दबंगो का कब्जा,चला बाबा का बुलडोजर
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। जनपद के जायस नगर पालिका वैसे कोई न कोई कार्यनामा को लेकर आये दिन सुर्खियों मे बना रहता है।जाति धर्म मजहब को न देखते हुये आज राजस्व टीम हल्का लेखपाल शिवम व कानूनगो के अहम सहयोग से दबंगो के चगुल से चकमार्ग हुआ बहाल । राजस्व टीम हल्का लेखपाल शिवम व कानूनगो पुलिस टीम की मौजूदगी मे गरजा बाबा का बुलडोजर आप को बताते चले की जायस नगर पालिका के अन्तर्गत मौल्बी कला के गाटा सख्या 1868 चकमार्ग अभिलेखो मे दर्ज है लेकिन उपरोक्त गांव निवासी दबंग उसपर कई सालो से अपना कब्जा कर रखा था पहले भी दबंग को राजस्व टीम कई हार कब्जा हटाने को लेकर लिखित व मौखिक आदेश कर रखे थे लेकिन दबंग ने सालो से अपना कब्जा बरकरार रखा था। अगर ग्रामीणों की माने तो अधिकांश किसानो के आने जाने का मात्र वही रास्ता था लेकिन दबंग उसी रास्ते पर अपना पूरी तरह कब्जा कर रखा था जिसको लेकर ग्रामीणो के द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन दबंग के आगे स्थानीय प्रशासन बौना साबित हो रहा था।
लेकिन चकमार्ग पर दबंगो का कब्जा वहा के हल्का लेखपाल व कानूनगो को रास नही आया । पहले उन्होने कब्जाधारी को कब्जा हटाने के लिये कहा फिर उसके बाद प्रशासन हरकत मे आया। और हल्का लेखपाल राजस्व टीम नगर पालिका टीम व भारी पुलिस बल बाबा का बुलडोजर लेकर घटना स्थल पर पहुच गया पल भर मे दबंगों के कब्जे को हटवा कर चकमार्ग का रास्ता खोलवाया इस बडी कार्यवाही से पूरे क्षेत्र मे अबैध कब्जा धारियों मे दहसत का महोल बना हुआ हुआ है।वही हल्का लेखपाल शिवम का कहना है की सरकार की मंशा उच्चाधिकारियों के निर्देश सुरक्षित भूमि पर कब्जा करने वाले दबंग अपना कब्जा तुरन्त हटा ले अन्यथा सरकारी भूमि को चिन्हित कर कब्जा तत्काल हटवाया जायेगा। व शासन प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगो पर कारवाई भी सुनिश्चित है।