अमेठीः अग्रसारण का इंतजार कर रहे 923 आवेदनः एक अप्रैल से अबतक 10 हजार से अधिक लाभार्थियों ने किया आवेदन

विधान केसरी समाचार

अमेठी। वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए एक अप्रैल से अबतक 10 हजार से अधिक नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें 923 आवेदन एसडीएम व बीडीओ स्तर से अग्रसारित नहीं किया जा सका है। जिले के पात्र बुजुर्गों को बुढापे में जीविकोपार्जन के लिए सरकार द्वारा पेंशन दिया जाता है। योजना के तहत एक अप्रैल से अबतक कुल 10633 लाभार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 8438 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनों का खंड विकास अधिकारी स्तर से 773 व नगरीय क्षेत्र के एसडीएम स्तर से 150 सहित कुल 923 नवीन आवेदन पत्रों का अग्रसारण नहीं किया गया है। जिससे पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ समय से मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने कहा कि आवेदन पत्रों का जल्द अग्रसारण के लिए सभी संबंधित को पत्र लिखा गया है।

ब्लाकवार लंबित आवेदन
अमेठी -28
बहादुरपुर-48
भादर-20
भेटुआ- 20
गौरीगंज-109
जगदीशपुर-54
जामो-183
मुसाफिरखाना-108
संग्रामपुर-18
शाहगढ़-87
बाजारशुकुल- 95
सिंहपुर-02
तिलोई-01
कुल-773
नगरीय क्षेत्र
अमेठी- 82
गौरीगंज-10
जायस-35
मुसाफिरखाना-23
कुल-150