Sonebhadra: वीर बाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन प्रथम,द्वितीय,तृतीय को दिया गया गया स्मृति चिन्ह।

दिनेश पाण्डेय: जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी के अध्यक्षता में संस्था बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज में वीर बाल दिवस के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों के अन्तर्गत संस्था मे आवासित बालिकाओं को कला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, और कविता प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओ को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्मृति चिन्ह एवं लेखन सामग्री का वितरण किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है और कल दिनांक 26 दिसंबर 2023 को भी वीर बाल दिवस के अवसर पर पंजीकृत बाल देख-रेख संस्था एवं विद्यालयो मे माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा उद्बोधन में बताया गया कि सिखों के 10वे गुरु गुरु गोबिंद सिंह के शौर्य और पराक्रम से तो हम सभी भली भांति परिचित हैं। लेकिन क्या आप सभी जानते हैं उनके बेटे भी उन्हीं की भांति वीर पराक्रमी थे जिन्होंने अपने धर्म के लिए नन्ही सी आयु में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे जिसके बारे मे विस्तृत चर्चा की गयी जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि जिला प्रोवेशन कार्यालय टीम द्वारा जनपद स्तर पर वीर बाल दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से जारी है और शासन द्वारा वीर बाल दिवस पर निर्धारित कार्यक्रमों को जिला, नगर पालिका, वार्ड, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं, किशोरों एवं जनपदवासियों में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान तथा मूल्यों को स्थापित करना है। मौकेपर पर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे,चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से अनिल यादव, बजरंग सिंह,अंशू गिरि, सत्यम चौरसिया,रविन्द्र कुमार यादव टीम संस्था अधीक्षिका नीलम सिंह, रीना सिंह, कविता चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे