मीरगंज: बीडीएम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, स्कूली बच्चों ने रंग विरंगे परिधानों में किये सांस्कृतिक कार्यक्रम किये प्रस्तुत

विधान केसरी समाचार

मीरगंज । मीरगंज के हाईवे 24 के लभारी पुलिस चैकी के समीप संचालित बीडीएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के अध्ययनरत नन्हें मुन्ने बालक एवं बालिकाओं ने रंग विरंगे परिधान पहन कर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए समा बांध दिया। इस दौरान देश की एकता एवं अखंडता का एक सुन्दर उदाहरण देखने को मिला। और मौके पर उपस्थित आगंतुकों व अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मीरगंज नगर पंचायत चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू ने दीप प्रज्ज्बलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इसके साथ ही विद्यालय में विशाल क्रिसमस ट्री और स्नोमैन सजाया गया। जो कि काभी आकर्षक दिखने में लग रहा था। प्राइमरी सैक्शन इंचार्ज राजेश्वरी ने अपने संबोधन में सभी को जाति, धर्म, से उपर उठकर देश प्रेम और सभी धर्मों को एक समान आदर एवं सम्मान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से दीपा, गीता भोला, सुरक्षा, सेंजल, चेतना, अनामिका गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन रमेश चन्द्र मिश्रा, उपाध्यक्ष अचल मिश्रा व प्रधानाचार्य नमिता दीक्षित ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनको आशीर्वाद दिया।