जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला/ पुरुष आजमाया दाव।
दिनेश पाण्डेय(मुख्यालय): राबर्ट्सगंज नगर के विवेकानंद प्रेक्षागृह परिसर में जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा करने पहुंचे महिला/ पुरुष बॉडीबिल्डर कार्यक्रम का शुभारंभ सदर एसडीम निखिल यादव द्वारा हनुमान जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रतिभाग करने पहुंचे खिलाड़ियों में दुद्धी के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया । जिसमें दुद्धी की वंदना कुशवाहा ने 63 किलो भार ग्रुप में सीनियर और मास्टर दोनों में खेल कर डेट लिफ्ट में 110 किलो भार और बेंच प्रेस में 55 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्राप्त किया । सीनियर और मास्टर दोनों में खेलने के कारण वंदना कुशवाहा को चार गोल्ड मेडल 4 सर्टिफिकेट और चार ट्रॉफी मिला इसके साथ ही सभी महिला खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा भार उठाने के कारण स्ट्रांग वूमेन का सर्टिफिकेट गोल्ड मेडल और ट्रॉफी प्राप्त किया पुरुष वर्ग में यशवंत सिंह ने 93 किलो भार ग्रुप में डेट लिफ्ट में 210 किलो और बेंच प्रेस में 150 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्राप्त किया तथा सभी पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा भार उठाने के कारण स्ट्रांग मैन का सर्टिफिकेट गोल्ड मेडल और ट्रॉफी प्राप्त किया। इस प्रकार दुद्धी के शिवाजी फिटनेस जिम के दोनों खिलाड़ियों ने स्ट्रांग मैन और स्ट्रांग वूमेन का ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट प्राप्त किया ।समीर ने 53 किलो भार ग्रुप में बेंच प्रेस में 70 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल और डेड लिफ्ट में 135 किलो भार उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया । नितिन ने 60 किलो भार ग्रुप में बेंच प्रेस में 72 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल तथा डेट लिफ्ट में 147 किलो भार उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया । अमित ने 65 किलो भार ग्रुप में बेंच प्रेस में 80 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल और डेट लिफ्ट में 150 किलो भार उठाकर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया । करन चौधरी ने 66 किलो भार ग्रुप में डेट लिफ्ट में 145 किलो और बेंच प्रेस में 70 किलो भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया । संगीता मसीह ने 76 किलो भार ग्रुप में डेट लिफ्ट में 90 किलो और बेंच प्रेस में 35 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।