ओटीटी प्लेफॉर्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं हैं ये वेब सीरीज

 

ओटीटी के जमाने में काफी कम लोग हैं जो सिनेमाघरों में मूवी देखने जाते हैं. आजकल लोग घर बैठे- बैठे ही अपनी मनपंसद  फिल्में और वेब सीरीज का लुत्फ उठाते हैं. हांलाकि, ओटीटी पर सेंसर बोर्ड की पावंदी ना होने की वजह से कई ऐसे बोल्ड कंटेंट मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार वालों के साथ नहीं देख सकते हैं.

मस्तराम 
बोल्ड कंटेंट की लिस्ट में वेब सीरीज मस्तराम का भी नाम शामिल है. सीरीज में भर भरकर बोल्ड सीन डाले गए हैं, जिसमें भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने काम किया. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

बुलेट्स 
एमएक्स प्लेयर की एक और बोल्ड कंटेंट वाली बेव सीरीज उपलब्ध है जिसका नाम बुलेट्स है. इस एक्शन-एडवेंचर सीरीज में सनी लियोनी ने कई सारी बोल्ड सीन्स दिए हैं जिसे आप परिवार के साथ देख नहीं सकते.

मिर्जापुर
मारधाड़ और गाली-गलोज से भरपूर कंपज त्रिपाटी और अली फजल की वेब सीरीज को वैसे तो लोगों ने खूब पसंद किया है. लेकिन ये सीरीज फैमिली के साथ देखने लायक नहीं है. अश्लील शब्दों के अलावा इस वेब सीरीज में कई अश्लील दृश्य भी हैं. बहुत जल्द इसका तीसरा सीजन आने वाला है.

आश्रम 
बॉबी देओल की आश्रम बाबा राम-रहीम पर आधारित है. प्रकाश झा की  इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक हिंदू संत ड्रग्स डीलर, रेपिस्ट और भ्रष्ट के रूप में दिखाया गया है. ऐसे में अगर आपको ये सीरीज देखनी है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कमरे की कुंडी लगानी पड़ेगी.

सेक्रेड गेम्स –
नेटफ्लिक्स की बेहतरीन सीरीज में शुमार सेक्रेड गेम्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सीरीज में पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान जैसे उम्मदा कलाकारों की इस सीरीज में अश्लीलता की सभी हदें पार हैं. ऐसे में डल्ट कैटेगरी की इस वेब सीरीज को अकेले देखने में ही फायदा है.