सभी का स्पष्टीकरण मांगा गया है और वेतन आज का रोका गया है।
दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): मुख्य चिकित्सा अधिकारी के औचक निरीक्षण में कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सर्वप्रथम प्राथमिक स्वा०केन्द्र मउकला 11:55 बजे निरीक्षण किया गया। अनुपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि डा० अनुराग शुक्ला, प्रभारी चिकित्साधिकारी, हस्ताक्षर करके वार्ड ब्याय के साथ सीएमएसडी स्टोर गये हैं। फार्मासिस्ट राकेश सिंह, लम्बे समय से अनुपस्थित पाये गये। अजय सिंह धाकड सीएचओ अनुपस्थित पाये गये। इन्हें फोन भी किया गया परन्तु फोन पर इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। अधीक्षक, सामु०स्या०केन्द्र नगवा को अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं अनुपस्थित अवधि के वेतन रोकने हेतु निर्देश दिये जाते हैं। इसके बाद अपराह्न 01:28 बजे प्राथमिक स्वा०केन्द्र चिचलिक पनौरा, का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि डा० सचिन कुमार, विगत 21 दिसम्बर 2023 से अनुपस्थित चल रहे हैं और इनका कोई प्रार्थना पत्र भी प्राप्त नहीं है।सीमा देवी, ए०एन०एम०, अनुपस्थित पायी गयी। इनके डिलीवरी रजिस्टर के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा कराये गये डिलीवरी की
संख्या अत्यन्त कम है। डिलीवरी रूम भी अव्यवस्थित पाया गया। संदीप कुमार, फार्मासिस्ट एवं आशीष चतुर्वेदी, एल०टी० उपस्थित पाये गये। शौचालय अक्रियाशील पाया गया, जिसे ठीक करान के निर्देश दिये गये। अधीक्षक, सामु०स्वा० केन्द्र नगवा को अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं अनुपस्थित अवधि के वेतन रोकने हेतु निर्देश दिये जाते हैं।
प्राथमिक स्वा०केन्द्र, खलियारी का औचक निरीक्षण अपराह्न 2:49 पर किया गया। डा० अमित कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी, पवन कुमार सिंह, एल०ए०, सरस्वती देवी, ए०एन०एम० उपस्थित थे। फार्मासिस्ट अनूप कुमार सिंह के विषय में बताया गया कि यह दवा लेने सी०एम०एस०डी० स्टोर गये हैं। आशीष कुमार चौबे, स्वीपर चौकीदार अनुपस्थित पाये गये। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह इनका स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए, आज का वेतन अवरोधित करना सुनिश्चित करें। मौके पर पी०डब्ल्यू०डी० की टीम् पीएचसी की चहारदीवारी के निर्माण हेतु माप करती हुयी पायी गयी।