जामों: मनरेगा कार्मिकों ने सौपा ज्ञापन, भरेगें हुकार

 

विधान केसरी समाचार

जामों/अमेठी। मनरेगा कार्मिकों की लंबित मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के मनरेगा कार्मिक आज लखनऊ कूच करेंगे । 2021 में ही एक्सपो ग्राउंड में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा कार्मिकों हेतु एचआर पॉलिसी सहित अनेक मांगों को पूरा करने का वादा किया था, परन्तु इतने दिन व्यतीत हो जाने के वावजूद भी अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा को भी नजरंदाज किया गया है, दो साल बीत जानें के बाद मनरेगा कार्मिकों का धैर्य जवाब दे चुका है, और उन्होंने सीधे पूरे मामले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने का निर्णय लिया है, जिसके क्रम में पूरे प्रदेश के सभी मनरेगा कर्मी आज लखनऊ के लिऐ प्रस्थान करेंगे, जिसके क्रम में विकास खण्ड जामों में एपीओ मनरेगा, लेखा सहायक रमेश द्विवेदी, ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्र सहित सभी ग्राम रोजगार सेवकों तथा तकनीकी सहायकों ने मिलकर खण्ड विकास अधिकारी जामों श्री शेर बहादुर को ज्ञापन सौंपा।