महोबा: सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचाएं प्रधान- सेंगर

विधान केसरी समाचार

पनवाड़ी /महोबा। विकास खण्ड सभागार में एमएलसी जितेंद्र सेंगर ने विकास खण्ड के सभी ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग लेते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण शौचालय योजना, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना आदि प्रत्येक पंचायत के हर पात्र परिवार तक पहुंचाने का काम करें।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी अरविंद्र नायक, ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी, प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी, पहाड़िया प्रधान नरेश, किल्हौवा प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र, अलीपुरा प्रधान प्रतिनिधी बबलू रावत, टोला प्रधान अजयपाल राजपूत, कोनिया प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत, भरवारा प्रधान प्रतिनिधी राजू राजपूत, रिवई प्रधान राजेंद्र राजपूत, गुगौरा प्रधान मनोज राजपूत, पिपरी प्रधान प्रतिनिधि स्वतंत्र सिंह, जखा प्रधान देवेन्द्र राजपूत, नकरा प्रधान प्रतिनिधी छत्रपाल राजपूत, शेरगढ़, घुटई, लोधीपुरा आदि प्रधान सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।