महोबा: नंन्हे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के त्याग और बलिदान को देश कभी नही भुला सकता-सांसद चंदेल
विधान केसरी समाचार
महोबा। नन्हें साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह के त्याग और बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। इन वीर अमर शहीदों के संस्कार हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को देने होगें जिससे हमारी धर्म और संस्कृति सुरक्षित रह सके।
हमीरपुर-महोबा-तिन्दवारी संसदीय क्षेत्र के सांसद कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल ने जनपद मुख्यालय स्थित टाउन हाल में नगर पालिका परिषद महाबा द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किये। श्री चन्देल ने कहा कि नन्हें साहिबजादों के शहीदी दिवस के अवसर पर उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजली यही होगी कि हम उनके बताये हुए मार्ग पर चलें और अपने बच्चों को अपने वीर महापुरूषों का इतिहास पढ़ने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन क्रुूर मुगल शासक औरगंजेब ने नौ वर्ष और सात वर्ष के मासूम बच्चों को धर्म परिवर्तन न करने पर जिन्दा दीवार में चिनवा दिया, किन्तु अपनी आन-बान और शान की खातिर धर्म परिवर्तन नहीं किया और देश व धर्म की रक्षा के खातिर हँसते-हँते अपने प्राणों की आहूति दे दी। ऐसे वीर योद्धाओं को शत्-शत् नमन। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी महोबा के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख वीर योद्धाओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गहन प्रकाश डाला। साहबजादों के देश समर्पण के किस्से सुनकर उपस्थित जनसमूह की आंखें नम हो गयीं। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने भी शहीदी दिवस के अवसर उद्गार व्यक्त करते हुए वीर अमर शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन से जुड़े संस्मरणों के द्वारा उपस्थित जनमानस को अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन के उपरान्त नन्हें साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह के पोस्टर लेकर आल्हा चैक तक पैदल मार्च किया और आल्हा चैक पहुँचकर श्रृद्धासुमर्न अिर्पत करते हुए जयकारे लगाये।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य शिवकुमार गोस्वामी, सरदार अमरजीत सिंह, कार्यक्रम के संयोजक शीलू सोनी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ0 सन्तोष चैरसिया ने मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।