दिनेश पाण्डेय: 01 जनवरी,2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्ष्प्ति पुनरीक्षण के अन्तर्गत प्राप्त हुये दावे और आपत्तियों के निस्तारण इत्यादि के तिथियों में संशोधन किया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी,2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्त्यिों के निस्तारण की अवधि दिनांक 26 दिसम्बर 2023 को बढ़ाकर 12 जनवरी,2024 करते हुए निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 के स्थान पर अब 22 जनवरी, 2024 निर्धारित कर दिया गया है।