Sonebhada: बभनी थाना क्षेत्र के जरहा गांव के गजरीडाड टोला में जोताई करते समय ट्रैक्टर खाई में गिरा किसान की मौत।

दिनेश पाण्डेय: जरहा निवासी भारत लाल बैगा पुत्र रामविचार बैगा उर्म 50 वर्ष बुधवार की दोपहर अपने खेत को जोत रहा था अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिससे वो ट्रैक्टर के नीचे दब गया ओर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी जैसे ही तेज आवाज के साथ टैक्टर पलटा आवास सुन आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े मौके पर भीड़ लग गयी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।