तिलोई: ग्रामीणों ने तस्करो के कब्जे से छुंड़ाया कुमाऊं पक्षी

 


विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। बुधवार की अपराह्न तिलोई साप्ताहिक बाजार में कुमाऊं पक्षी को बेचने आए चार तस्करो के कब्जे से एक पक्षी को ग्रामीणों ने छुंड़ा लिया।हालांकि शातिर तस्कर दो पक्षी लेकर भागने में कामयाब रहे।ग्रामीणों ने तस्करो के कब्जे से छुंड़ाए पक्षी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।जानकारी के मुताबिक दिनेश पासी,त्रिभवन पासी निवासी शंकरगंज बुधवार की अपराह्न तिलोई साप्ताहिक बाजार सब्जी खरीदने गए थे।इस दौरान मछली मंडी की तरफ चार संदिग्ध लोग बोरियों में भरे पक्षी को बेंच रहे थे।दोनों युवकों ने पक्षी तस्करों का विरोध किया तो चारों तस्कर भाग निकले।इस दौरान दोनों युवकों ने तस्करो के कब्जे से एक पक्षी छुड़ाने में कामयाब हो गए।जिसे दोनों ने ले जाकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।तस्करो के कब्जे से छुड़ाया गया पक्षी कुमाऊं पक्षी बताया गया है।जो ठंढ के मौसम में ही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में देखा जाता हैं।उसके बावजूद भी लोग ऐसे बेजुबान पक्षियों का शिकार कर तिलोई जैसी साप्ताहिक बाजार में बेखौफ तस्करी करते हैं।