मऊ: बृजेश कुमार से मिलकर असम के राज्यपाल ने बंधाया ढांढस

 

विधान केसरी समाचार

घोसी/मऊ। लगभग बीस दिन पूर्व एक हादसे से आहत स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के घर ढांढस बधाने बुधवार की दोपहर दो बजे मेघालय के राज्यपाल फागू चैहान पहुंचे और ढांढस बँधाते हुए लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली।

बताते चलें कि घोसी के प्रतिष्ठित व्यवसायी बृजेश कुमार असम के राज्यपाल फागू चैहान के करीबी हैं । बीते आठ दिसम्बर की दोपहर बृजेश कुमार के पुत्र बालेन्दु के विवाह की एक रस्म के दौरान लौट रही महिलाओं पर एक दीवार गिर गई थी।इस हादसे में दो बच्चों सहित आठ लोगों की जान चली गई थी और लगभग दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनका अलग अलग अस्पतालों में आज भी इलाज चल रहा है। सक्रिय राजनीति के दौर में घोसी फागू चैहान का पुराना क्षेत्र रहा है, जिससे उनका लोगों से सीधा जुड़ाव है। दीवार हादसे के बाद अपने शुभचिंतक बृजेश कुमार से वे पहली बार मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए मृतकों व घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। लगभग आधे घण्टे के बाद महामहिम अपने समर्थकों से मिलने दोहरीघाट निकल गए। इस दौरान सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था के बीच जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।