मऊ: आईजी जोन ने दिया आश्वासन , अगले माह से सीओ आफिस मधुबन में
विधान केसरी समाचार
फतेहपुर मंडाव/मऊ। आईजी जोन अखिलेश कुमार ने मंगलवार की देर सायं मधुबन कोतवाली का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आईजी जोन ने कोतवाली में तैनात चैकीदारों को साफा और टार्च प्रदान कर सम्मानित किया।निरीक्षण के पूर्व आईजी जोन को थाने में गारद ने सलामी दिया।
सलामी के पश्चात आईजी जोन ने जनता से मुखातिब हो कर कोतवाली से लेकर क्षेत्रीय सिपाहियों के क्रियाकलापों पर जनता से राय शुमारी किया। थाने के निरीक्षण के पश्चात अखिलेश कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे सीसी कैमरे का महत्व बढ़ गया है। घटनाओं को निष्पक्षता पूर्ण अगर कोई रिजल्ट देगा।
उन्होंने ग्राम प्रधान और समाजसेवी संस्थाओं से गली, चट्टी चैराहों पर सीसी कैमरा लगाने की अपील किया। किसी भी आपातकाल में 112 नंबर डायल करने से लेकर घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सूचना देने की बात कही।एक सवाल के जवाब में उन्होंने सीओ आफिस को अगले माह मधुबन लाने का आश्वासन दिया। जिससे सैकड़ो फरियादियों को अब अगले माह से अपनी समस्या निपटाने के अवसर मिलेगा। पुलिस आम जनता के लिए है। किसी भी कार्य मे लापरवाही क्षम्य नहीं है। इस अवसर पर एसपी अविनाश पांडेय, एएसपी महेश सिंह अत्री, सीओ अभय कुमार सिंह, एसएचओ रविन्द्र नाथ राय, क्राइम इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह, एस आई लालमणी आदि उपस्थित रहे।