अजय दुबे(डाला): नगरवासियो ने हजारो लोगो का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित एडीयम न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव को सौपा।इस दौरान लोगो ने उन्हें अवगत कराया कि पूर्व जिलाधिकारी रहे एस राज लिंगम ने क्षेत्र के विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियो व जनमानस के सुविधाओ को देखते हुए नवीन तहसील भवन ओबरा का स्थाई निर्माण वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के समीप किये जाने का प्रस्ताव बनाकर प्रदेश शासन को भेज दिया गया था।जिसके बाद चयनित भूमि की संस्तुती भी शासन स्तर से मिल गया था।चयनित भूमि डाला नगर पंचायत के लक्ष्मण नगर में मुख्यमार्ग से महज 250 मीटर की दूरी पर स्थित है।जहाँ जाने के लिए विधिवत पक्कायुक्त लंबा-चौड़ा मार्ग का निर्माण भी किया जा चुका है। पूर्व चयनित भूमि की जगह उसे बदलकर नई जगह खैरटिया में किया जाना जनहित की अनदेखी है।ओबरा तहसील आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण उनके आने जाने की सुविधाओ का ध्यान रखा जाना ही उचित होगा।लक्ष्मण नगर में स्थाई तहसील भवन निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया तहसील क्षेत्र में आने वाले समस्त ग्राम पंचायत व नगरो को देखते हुए किया गया था।लेकिन अधिवक्ताओ के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा जनहित वाली चयनित भूमि की जगह नई भूमि का चयन करना ओबरा तहसील क्षेत्र के सर्वाधिक निवासित जनभावनाओ की अनदेखी है।जो सर्वाधिक लोगो के लिए कष्टकारक होगा।नगर क्षेत्र के हजारो लोगो का हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र एडीएम न्यायिक को सौपकर लोगो ने पूर्व में चयनित भूमि लक्ष्मण नगर में ही स्थाई तहसील भवन ओबरा का निर्माण किये जाने की मांग की।इस दौरान हनुमान सिंह,सुभाष पाल,भैरो बाबा,राजेश्वर श्रीवास्तव,अंशु पटेल,अधिवक्ता सुनील कुमार,राजेश,मदन अग्रहरी आदि लोग सामिल रहे।